इंटरनेट ने हमारे अस्तित्व को उल्टा कर दिया है। इसने संचार में इस हद तक क्रांति ला दी है कि यह अब हमारे दैनिक संचार का पसंदीदा माध्यम है। इंटरनेट हमारे जीवन का आधार बन चूका है। हम इंटरनेट के बिना आज अधूरे है क्योकि आज इंटरनेट हमारी सबसे बड़ी जरूरत बन गया है आप सभी ने मकड़ी का जाल तो देखा ही होगा जिसकी कोई सीमा नहीं होती है इसीलिए मकड़ी उसे बुनती जाती है और वह बढ़ता जाता है और इसीलिए वह असीमित होता है ठीक उसी प्रकार इंटरनेट होता है जिसकी कोई सीमा नहीं होती है।
How the Internet has changed daily life |
हम लगभग हर काम में इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं। पिज्जा ऑर्डर करना, टेलीविजन खरीदना, दोस्त के साथ कुछ अच्छे पल बिताना, इंस्टेंट मैसेजिंग पर तस्वीर भेजना या फिर किसी को मैसेज भेजना हो। यह सभी जानकारियों को एकत्रित रखने एक वाला भंडार है। जहां पर सारी सामग्री केवल विशेषज्ञ कोडर्स द्वारा प्रकाशित और रखरखाव की जाती थी।आज इंटरनेट का इस्तमाल लगभग सारी दुनिया करती है जिसकी वजह से इसे सुरक्षित रखना सबसे बड़ी चुनौती है। इसीलिए इसको कोडिंग करके इसे सुरक्षित किया जाता है।
आज एक या दो क्लिक आपके स्थानीय समाचार पत्र और दुनिया में कहीं से भी किसी भी समाचार स्रोत को पढ़ने के लिए पर्याप्त है जो हर मिनट अपडेट किया जाता है। आज हालांकि इस इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर भारी मात्रा में जानकारी अपलोड और डाउनलोड की जाती है। आज लोग अपने विचारो को इंटरनेट पर लिखते है ,लोग अपनी कला का प्रदर्शन करके उसे कमरे में कैद करके इंटरनेट पर डालते है जिससे वह दुनिया में नामचीन व्यक्ति बनते है। जिससे समाज में उनकी एक अलग पहचान बनती है।
इंटरनेट में अत्यधिक वृद्धि हुई यह अब एक राज्य-नियंत्रित परियोजना नहीं है बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा कंप्यूटर नेटवर्क है इंटरनेट आज की दुनिया सबसे बड़ी क्रांति है आज लोगो के लिए इंटरनेट मतलब उसकी पूरी जिंदगी जिसमे समाहित हो चुकी है। लोगों ने इंटरनेट को आज अपनी दिनचर्या बना लिया है जिसके बिना लोग रह नहीं सकते है। आज इंटरनेट कि वजह से लोगों कि मनोवृति शून्य होती जा रही है जिस कारण लोगो की अपनी इन्द्रियाँ समाप्त होती जा रही है।
इंटरनेट अब केवल सूचना के आदान-प्रदान से संबंधित नहीं रह गया है यह एक परिष्कृत बहु-विषयक उपकरण है जो व्यक्तियों को बहुत सी चीजों को बनाने और उन्हें लोगों तक पहुंचाने की प्रेरणा देता है एक दूसरे के साथ संवाद करने और लोगों को एक -दूसरे से जोड़कर रखने का कार्य भी करता है यहां तक कि हमारे जीवन को वास्तविकता से जोड़े रखने में भी हमारी मदद करता है। आज हम इंटरनेट के जरिये से अपने इतिहास ,अपनी परम्पराओं के बारे में हम बहुत कुछ जान पाते है।
सामाजिक संचार में हो रहे परिवर्तन का इंटरनेट का विशेष महत्व है। हालांकि कुछ क्षेत्रों में आज भी जो वास्विकता है वह अभी भी अपना वही स्थान रखते हैं। इंटरनेट ने समाज से सभी संचार बाधाओं को हटा दिया है सोशल मीडिया आज अनुप्रयोगों के प्रभाव ने "नए संचार लोकतंत्र" की चर्चा शुरू कर दी है लेकिन सोशल मीडिया के जरिये से कुछ समाजिक अराजक तत्व भ्रम फैलाते है जिससे समाज में बिखराव देखने को मिलता रहता है जिसका लोगो के जीवन में वहुत बुरा असर पड़ता है जो कभी नहीं होना चाहिए।
इंटरनेट आज लोगो की दिनचर्या बन चूका है जिसके बिना जीना मुश्किल है। इसी लिए लोग 24 घण्टे सबसे ज्यादा अपने मोबाइल को चेक करते है। लोगो को लगता है की इंटरनेट आज एक ऐसा साधन है जिससे हम सब कुछ पता कर सकते है और ऐसा इस लिये है क्योकि मानव जाति आज अपने आप को जानती ही नहीं है और ऐसा इसलिए है क्योकि लोग योग और साधना कि शक्ति से अनजान होते जा रहे जिसके कारण लोग अपने अन्दर छुपी हुई ताकत को समझ नहीं पा रहे है।
इंसान अगर चाहे तो भगवान की दी हुई योग साधना से सब कुछ जान सकता है लेकिन आज इंसान इतना आलसी हो गया जिसके कारण वह अपने अन्दर छुपी हुई ताकत को जानता ही नहीं जिसकी वजह से वह वैज्ञानिक साधनो का सहारा लेता है जो हमारे विकास का नहीं बल्कि विनाश का कारण बन चका है। पहले के युगो में इन सब साधनों कि लोगो को आवश्यकता नहीं थी क्योकि लोग अपने अंदर की क्षमता को जानते थे और इसीलिए आज के जैसे उपकरणों कि उन्हें कभी बनाने कि जरूरत महसूस नहीं हुई।
आज कम्प्यूटर और इंटरनेट की वजह से हमारे बच्चे कमजोर और दिशा हीन हो रहे है जिसकी वजह से आज की पीढ़ी को उम्र कम होती जा रही है। इसी लिए समय से पहले ही बीमारिया जकड़ लेती है और लोगो का शरीर ऊर्जावान होने की बजाय कमजोर होता जाता है इस लिए अपने आप को पहचानो और जिन्दगी को वैसे जियो जैसे भगवान हमे दी थी ताकि हमारा जीवन सुरक्षित हो सके।
https://hamarizindagi369.blogspot.com/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें