मोबाइल फोन अर्थात चलत-फिरत दूरभाष यन्त्र / mobile phone
प्रस्तावना / Preface
आज की दुनिया उन्नती कि दुनिया है आज हाई टेक टेक्नोलॉजी की दुनिया है जहाँ पर लोग मोबाइल फोन जैसी चीज के दीवाने हो गये है जैसे मोबाइल नहीं उसकी जिन्दगी हो आज लोग दिन भर खाने के बिना रह सकते है। लेकिन मोबाइल के बिना नहीं रह सकते अगर आप किसी का मोबाइल मांग लो तो वह ऐसे देखता जैसे उसकी जान मांग ली हो। मोबाइल फोन का मतलब होता है चलत-फिरत दूरभाष यन्त्र।
पहले के समय में मोबाइल फोन की आवश्कता नहीं थी क्योकि पहले के लोग मानसिक रूप से इतने स्वस्थ थे कि लोग एक दूसरे से दिमागी तौर से जुड़े होते थे जिसकी वजह से उन लोगो येसी किसी भि डिवाइस कि जरूरत नहीं थी।लेकिन आज का मानव अपने आप ही नहीं जनता तो वह दूसरे के मस्तिष्क से कैसे जुड़ सकता है।
mobile phone |
मोबाइल फोन -आज की जरूरत / Mobile phone - the need of the day
मोबाइल आज इतना आगे हो गया है कि रोजाना बाजार में नयी -नयी तकनीक के मोबाइल आते है। आज मोबाइल फोन हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग बन चूका है इसके बिना रहना ऐसे है कि जैसे हमारे शरीर का कोई अंग नष्ट हो जाना। इसके अविष्कार ने दुनिया में क्रान्ति ला दी।दुनिया में किसी ने कभी भी नहीं सोचा होगा की एक दिन हमारे पास ऐसी एक वस्तू होगी जिससे हम दुनिया में कही भी किसी से भी और कही भी बैठ कर हम बात कर सकेंगे और खाली बात भर नहीं बल्कि वह सारे काम कर सकेंगे जिनके लिये आज हमे मश्कत उठानी पड़ती है।
मोबाइल एक ऐसी क्रान्ति है जिसने लोगो को सुविधा भर प्रदान नहीं की बल्कि लोगो की जिन्दगी की आदत बन गया। अब तो ऐसा लगता है की मतलब मोबाइल है तो हम है मोबाइल नहीं तो हम नहीं बड़े लोग तो कम आज बच्चे सबसे ज्यादा दीवाने है मोबाइल के क्योकि उन्हें गेम खेलने में आसानी होती है। जब दुनिया में कोरोना वायरस फैला तब हमारी ज्यादातर जरूरते हमारे फ़ोन से पूरी हुई और सबसे बड़ी जरूरत हमारे बच्चो पढ़ाई और हमारी औनलाइन नौकरी भी मोबाइल ने ही करवाई इस संकट की घड़ी में मोबाइल सबसे बड़ा सहारा बना और हमे सुविधा मोहया करवायी ।
यह एक ऐसा यन्त्र है जिसके बिना आज दुनिया का विकास अधूरा है कहते है की मोबाइल का अविष्कार रेडियो सुनने से आये विचार से हुआ था। जिसके कारण वश मोबाइल का अविष्कार हुआँ था। मोबाइल फोन से पहले हम लैंडलाइन का प्रयोग करते थे आज भी करते है लेकिन आज मोबाइल होने से लैंडलाइन का प्रयोग कम हो गया है। आज हमारे जीवन में मोबाइल फोन का महत्व और इसका उपयोगीकरण इतना ज्यादा बढ़ गया है कि आज दुनियाँ में दो- तिहाई जनसंख्या मोबाइल फोन इस्तमाल करती है और अब तो मोबाइल कि जगह स्मार्ट -फोन ने ले ली है।
हमारे देश में मोबाइल फोन का व्यापार हर साल १६ % कि दर से ज्यादा बढ़ रहा है। आने वाले समय यह व्यापार इससे कई गुना आगे जायेगा और एक दिन दुनिया में ऐसी क्रान्ति आएगी जिससे पूरी दुनिया अपारदर्शकत्व होंगी। मोबाइल आज हमारी जरूरत कम आदत ज्यादा बन चूका है इसीलिए लोग आज मोबाइल के बिना नहीं रहें पाते है। हमारे बड़े हो या बच्चे सभी को मोबाइल कि जरूरत है क्योकि आज पढ़ाई हो खेल हो ,कोई प्रोजेक्ट हो या फिर किसी भी तरह का कोई भी काम हो सब मोबाइल और इंटरनेट कि मदद से किये जाते है।
मोबाइल फोन का इतिहास / history of mobile phone
मोबाइल फोन का अविष्कार मोटोरोला नामक कम्पनी ने १९७३ में किया था। मोबाइल फोन को विकशित करने वाले John F. Mitchell और Martin Cooper ने मिलकर बनाया था। जिसने लोगो की दुनियाँ ही बदल कर रख दी। पहला मोबाइल फोन मोटोरोला डायनाटैक १९८३ में आम जनता के लिये उपलब्ध कराया गया था। जिसकी कीमत उस समय ३९९५ अमेरिकी डॉलर रखी गयी थी। जिसकी बैटरी कुल १८ मिनट चलती थी और जिसका वजन लगभग ८०० ग्राम था।
फिर इसके बाद १९८९ में मोटोरोला ने अपनी कम्पनी के नाम के साथ मोटोरोला मैक्रोटेक दुनिया का पहला फ्लिप मोबाइल फोन बाजार में उतारा था। जिसकी कीमत लगभग २५० डॉलर रखी गयी थी। मोबाइल का अविष्कार एक अच्छा प्रयोग था क्योकि उस प्रयोग कि वजह से आज दुनिया में मोबाइल कि क्रान्ति आ चुकीं है मोबाइल आज जन -जन कि जरूरत बन चुका है। यही कारण है कि लोग आज मोबाइल के बिना नहीं रहें पाते है।
मोबाइल उपयोगीकरण से लाभ / Benefit from Mobile Usability
मोबाइल कम्प्यूटर में होने वाले सभी कार्य कर सकता है मोबाइल में हम कैलकुलेटर का इस्तमाल कर सकते है मोबाइल फोन हम फोटोग्राफी भी कर सकते है अब तो स्मार्ट-फोन में बहुत अच्छे फीचर के कैमरे आते है। मोबाइल फोन ने अपनों को अपनों से जोड़ा है मोबाइल फोन से हम बिना किसी के पास जाये बिना रु-बरु हो कर बात कर सकते है और इसके प्रोग्रामिंग सिस्टम कि वजह से हम एक-दूसरे को सन्देश भेज सकते है। हम इस मोबाइल का प्रयोग कभी भि और कही भी कर सकते है हम अपने मोबाइल फोन में इंटरनेट को क्रियात्मक करके हम दुनियाँ की कोई भी जानकारी हासिल कर सकते है
आज मोबाइल का इस्तमाल महिलाओं की सुरक्षा के लिये भी किया जाता है जरूरत पड़ने पर महिला अपने मोबाइल से एक बटन से अपने परिवार वालो को खबर भेज देती है। किसी भी स्थान में पहुँचने के लिये इसके मानचित्र उपयोग करते है और यह हम सही स्थान बताता है। मोबाइल से हम आज ऑनलाइन खरीदारी कर सकते ऑनलाइन पैसे किसी को भी ट्रांसफर कर सकते है। मोबाइल फोन अब हमारे लिये कमाई का जरिया भी बनता जा रहा है।
मोबाइल फोन के नुकसान / disadvantages of mobile phone
आज मोबाइल के जितने फायदे है उतने ही नुकसान भी है आज लोगो की लत लगती जा रही है मोबाइल की इसके कारण लोगो की आँखे कमजोर हो रही है। बच्चो का मोबाइल फोन होने के कारण पढ़ाई -लिखाई में मन नहीं लगता है। मोबाइल में इंटरनेट होने के कारण उन्हें गलत जानकारी भी मिल जाती है जिसके कारण उनका स्वभाव बदल रहा है अगर मोबाइल में नेटवर्क नहीं होता तो लोग परेशान होते और गुस्सा होते है। जिसकी वजह से उनके अन्दर एक चिड़चिड़ापन का जन्म होता है।
मोबाइल के अधिक प्रयोग के कारण लोगो के रिश्ते टूट रहे है। परिवार में कलह का आज सबसे बड़ा कारण मोबाइल बनता जा रहा है। मोबाइल की वजह से लोगो को सिर दर्द की भी दिक़्क़त होने लगती है। आज मोबाइल की वजह से हमारी याददाश्त भी कमजोर होती जा रही है क्योकि आज मोबाइल होने की वजह से हम अपना सारा डाटा मोबाइल में ही दाल देते है और इसी वजह से हमारी याददाश्त कमजोर हो रही है
मोबाइल की वजह से दुर्घटना में भी इजाफा हुआँ है क्योकि लोग वाहन चलाते समय भी मोबाइल का उपयोग करते है और दुर्घटना का शिकार होते है। आज बच्चे भी मोबाइल के इस्तमाल से परेशान हो रहे है बचपन में ही उन्हें बीमारियाँ घेर रही है। जैसे सिर दर्द ,नींद ना आना चिड़चिड़ापन होना जैसी बिमारिओं के शिकार हो रहे है।
उपसंहार / Epilogue
अगर हम देखें तो मोबाइल आज हमारी जिन्दगी का हिस्सा बन चुका है। जिसके कारण हम रह नहीं सकतें है क्योकि जिस तरह हम बिना खाने के जी नहीं सकतें ठीक उसी प्रकार हम मोबाइल के बिना जी नहीं सकतें है जबकि हम देखें तो मोबाइल एक अत्याधुनिक उपकरण है जिसका प्रयोग हमें उतना ही करना चाहिए जितना जरूरी हों क्योकि आज मोबाइल कि उपलब्धि कि वजह से हम अपने दिमाग से शून्य होते जा रहें है इसलिए हमें मोबाइल कि अपेक्षा शारीरिक मेहनत करनी चाहिए जिससे हमारा दिमाग तेज हो और हमारा शरीर बलवान बनें।
https://hamarizindagi369.blogspot.com/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें