अमीर दिमाग कैसे विकसित करें / how to grow rich mind
आप अपने दिमाग को एक अमीर आदमी के दिमाग की तरह विकशित करना चाहते हो तो सबसे पहले अपने अन्दर बदलाव करना शुरू करें एक साधारण सोच को छोड़ कर एक अमीर आदमी की तरह सोचना शुरू करें और ऐसा तब होगा जब आप अपनी आदतों मानसिक तनाव और हरकतों में बदलाव करने होंगे एक अमीर आदमी का दिमाग कुछ ऐसा होता है जैसे वह दिखता तो साधारण है मगर सोच उसकी बहुत बड़ी होनी है जैसे की टाटा समूह के मालिक श्री रतन टाटा जी।
एक इंसान के पास पैसा कितना भी हो मगर चेहरे पर सरलता होनी चाहिए। जिसके चेहरे में विश्वास की चमक हो जिसके व्वहार में नम्रता होनी चाहिए जो अपने आचरण से सबके मन में अपनी जगह बना ले। जिसको देखते ही आपको एक सुखद अनुभव हो जो खुद से ज्यादा दुसरो के लिए जीने वाला हो। जिसके नाम से ज्यादा उसका व्यक्तित्व बड़ा हो। जिस व्यक्ति के अन्दर ऐसे आचरण होते है वह सिर्फ पैसे से ही नहीं बल्कि दिल से भी बहुत अमीर होता है।
अपने दिमाग को एक अमीर आदमी के दिमाग के रूप मे विकसित करे एक घंटे के अंतराल पर रात के समय पहरेदार हर कमरे से आगे निकल जाते है । हर बार जब मैं अपने पास आ रहे कदमों की आहत को सुनता था। तब मैं अपने बिस्तर पर कूद जाता था और नींद का बहाना करता था। और जैसे ही पहरेदार कमरे के आगे से गुजरा मैं बिस्तर से उठकर उसी प्रकाश और चमकदार फर्श वाली जगह में आ जाता था,
how to grow rich mind |
जहाँ मैं कम से कम अट्ठाईस मिनट तक पढ़ता था। जब तक कि गार्ड फिर से वापिस न आ जाए। यह सिलसिला सुबह तीन-चार बजे तक चलता रहा। रात में तीन या चार घंटे की नींद मेरे लिए काफी होती थी। अक्सर सालों में कभी ऐसा होता था जब मे सबसे कम सोता था गलियों में मैं उससे कम सोता था.एक अमीर दिमाग बनाने के लिये हमें अपने दिमाग को हमेशा साफ और शान्त रखने के लिये हमें अपने मन को शान्त रखना चाहिये ताकि हमारा दिमाग अमीरो की तरह सोच सके।
यह एक अमीर दिमाग की ताकत ही होती है की आप कितने ही अलग-थलग क्यों न हों,इससे आपका मन कभी अकेला नहीं होगा। यह हमेशा ज्ञान और विचारों से भरपूर रहेगा और यह कभी बोर नहीं होगा और न ही कभी अकेला महसूस करेगा।बल्कि ये हमेसा उत्साह से भरा रहेगा और एक अमीर आदमी की तरह सोचने में सक्ष्म
एक अमीर दिमाग पाने के लिये आपको अपने दिमाग को बेहतर बनाने की जरूरत है। इस लिए दिन में केवल एक घंटा खर्च करने की जरूरत है यदि आप अपने दिमाग को बेहतर बनान चाहते है तो इसके लिए दिन का अपना सर्वश्रेष्ठ समय समर्पित करे तो आप अपने हर स्तर पर अपने आप के जीवन में सुधार करेंगे।एक समृद्ध दिमाग विकसित करने के लिये महत्वपूर्ण चीज है जो आप कर सकते हैं। लेकिन मैं इसे एक कदम और आगे ले जाना चाहता हूं
यदि आप अपने जीवन में फंस गए हैं, आप ने अपनी नौकरी खो दी है, आप अपने व्यवसाय में असफल हो गये हैं, तो आप इसे नाम दें; अपने दिमाग को समृद्ध करने के लिए दिन में कम से कम 4 घंटे अलग-थलग हो कर बिताएं।जिससे आप का दिमाग विकसित होगा और फिर आप अपने काम को दुगनी तेजी से कर पायेगे। जब मुझे परेशानियो ने घेर लिया तब मैंने पीछे हटने का फैसला किया और केवल अपने दिमाग को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित करने लगा।
मैंने अंततः अपनी नौकरी को छोड़ दिया और हर दिन किताबें पढ़ने, लगा पाठ्यक्रम लेने लगा और नोट्स लिखने मे बिताया, यह लगभग एक साल तक चला, इससे पहले कि मैं कुछ और करू फिर से मैं जीवन यापन करने के बारे में सोचने लगा।आप को चाहिये की आप अपना ज्ञान साझा करें- जब आप अपने विचारों और ज्ञान के बारे में दूसरों के साथ बात करते हैं,तो आप अपने दिमाग को आगे कि ऒर सोचने पर मजबूर करते हैं और आप दुसरो के लिये कार्य करते हैं और लोगो के लिये मददगार होते हैं और आप अपने दिमाग को भी समृद्ध कर रहे होते हैं।
हम हमेसा मशहूर हस्तियों और अपने पुराने सहपाठियो और प्रेमियों के जीवन की जासूसी करते हुए, इंस्टाग्राम पर फेसबुक पर और भी सोशल मिडिया पर घंटों बिताना आसान है। लेकिन क्या यह अजीब नहीं है और ऐसा हम सभी करते हैं।लेकिन जो समय हम लोगो पे बर्बाद करते है उसी समय को अगर हम अपने दिमाग को समृद्ध बनाने मे करें तो हम बाकि लोगो से बहुत आगे निकल जायेगे।
अगर आप जीवन में अमीर बनना चाहते हो तो सबसे पहले आपको दुसरो के ऊपर उगली उठानी बन्द करनी होगी और अपने आप में फोकस करना होगा अपनी अच्छाई और अपनी बुराई में भेद करना होगा अपने अंदर से नकारात्मक सोच को खत्म करना होगा और अपने अन्दर सकरात्मक सोच को जन्म देना होगा जिससे आप अपनी सोच को बढ़ा सकें और एक अमीर आदमी की तरह सोच सकें।
https://hamarizindagi369.blogspot.com/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें