बारिश की अमृत बुँदे / elixir of rain drops
प्रस्तावना / Preface
बारिश की बुँदे जब धरती पर पड़ती है। तब वह धरती और धरती के जीव -जन्तु ,पशु -पंक्षी ,पेड़ -पौधे और हर मानवजाति के लिए अमृत बन जाती है। बारिश एक आस है धरती और हर प्राणिजति के लिए क्योकि हर पतझड़ के बाद हरियाली आती है लेकिन वह हरियाली बारिश होने के बाद ही आती है। जब बारिश होती है तब हमारा मन प्रसन्न हो जाता है लोग घरो की छत पर और रास्तो पर जाकर उसका आनन्द लेते है क्योकि बारिश हमें शकुन पहुँचाती है जब बारिश होती है तो मानो बारिश के द्वारा प्रकृति में नये रंग भरे जा रहे हो और ऐसा प्रतीत होता है, जैसे बारिश की बूंदो के द्वारा प्रकृति का नया शृंगार हो रहा हो। गर्मी की वजह से परेशान लोगो के चेहरे पर बारिश की अमृत बूंदे पड़ते ही मुस्कराहट आ जाती है और सभी लोग आनन्दित और प्रफुल्लित हो जाते है।
बारिश बचपन की / rain of childhood
बारिश का मजा सबसे ज्यादा बचपन में आता है जब हम बच्चे थे और बारिश होती थी तब हम बारिश में खूब नहाते थे और सड़क के किनारे से जब पानी बहता था। तब हम उसमे कागज की नाव बनाकर उसमे छोड़ते थे। हमारे बचपन में जब बारिश होती थी तब हम अपनी छोटी सी साइकिल लेकर घूमने के लिए निकल जाते थे और जब तक बारिश होती थी तब तक खूब मस्ती करते थे जब बारिश की अमृत बुँदे हमारे चेहरे पर पड़ती थी तब हम लोग ख़ुशी से पागल हो जाते थे क्योकि बारिश की अमृत बुँदो से हमारे चेहरे खिल उठते थे। यही तो जीवन का एहसास है जो जीवन भर रहता है और जैसे -जैसे हम बड़े होते जाते है वैसे -वैसे इन सब चीजों से दूर हो जाते है लेकिन जैसे ही पहली बारिश आती है वैसे ही हमारे दिल की सारी यादें ताजा हो जाती है और एक बार फिर से वही जिन्दगी जीने के लिए हमारा दिल मचल उठता है।
बारिश प्रकृति के लिए कितनी जरूरी है / How important is rain for nature
प्रकृति के संतुलन को बनाने के लिए बारिश बहुत जरूरी होती है क्योकि बारिश नहीं होगी तो धरती की नमि खत्म हो जाएगी और धरती में दरारें पड़ जाएगी ,नदियाँ ,झरने ,कुए ,तालाब सब सुख जायेगी। हमारी खूबसूरत धरती बंजर हो जाएगी। बारिश के बिना हम खेती नहीं कर सकतें है और खेती नहीं होगी तो हमे खाना नहीं मिलेगा। जब बारिश होती है तब हमारी धरती की सफाई होती है और फिर एक नए रंग में हमारी धरती रंगने लगती है। चारो तरफ हरियाली होती है फल -फूल ,हरी सब्जियाँ पैदा होती है जिनका सेवन करने से हम अपने आपको तरो -ताजा पाते है। बारिश होने से गर्मी खत्म होने लगती है ,हवाओ में ठंडक महसूस होने लगती है। बारिश होने से सबसे ज्यादा असर पर्यावरण पर पड़ता है और प्रदूषण खत्म होने लगता है जिससे लोगो शुद्ध आक्सीजन मिलने लगती है
बारिश की बुँदे बनाती है धरती को स्वर्ग / rain drops make earth heaven
हमारा देश भीषण गर्मी झेलने वाला देश है। उस गर्मी की वजह से हमारी धरती बेरंग हो जाती है हर तरफ सूखा और पतझड़ दिखाई देता है गर्म हवाएं चलती है। जिसकी वजह से पूरा वायु मंडल गर्म हो जाता है जिव-जन्तु ,पशु -पंक्षी ,पेड़ -पौधे और मानव सभी का जीवन अस्त -वस्त हो जाता है। गर्मी होने की वजह से प्रदूषण पर भी बहुत असर पड़ता है लेकिन जब बारिश की पहली बून्द धरती पर गिरती है उस बून्द से धरती की गर्माहट बाहर निकलती है और उसके बाद जो ठंडक महसूस होती है वह बहुत शुकून भरी होती है उसके बाद धरती स्वर्ग बनने की तरफ बढ़ जाती है बारिश की बुँदे धरती को हरा -भरा बनाने लगती है और हर प्राणिजति को राहत मिलती है। धरती ,पेड़ -पौधे सब एक बार फिर हरे -भरे हो जाते है और प्रदूषण में भी कमी आने लगती है जिस कारण वायु मंडल में शुद्ध और ठंडक भरी हवा महसूस होने लगती है जो बहुत शुकून से भरी हुई होती है।
आनन्दित करती बारिश की अमृत बुँदे / rejoicing nectar drops of rain
जब बारिश का मौसम आता है तब लोगो के चेहरे खिल जाते है। और आनन्द से झूम उठते है क्योकि लोग गर्मी की वजह से बहुत परेशान हो चुके होते है इसी कारण जब बारिश होती है तब लोगो को एक बड़ी राहत मिलती है जिस वजह से लोग आनन्दित और प्रफुल्लित हो जाते है। बारिश हमें राहत देती है और हमारे जीवन में खुशियाँ लाती है क्योकि बारिश हमें राहत देने के साथ हमारी जिन्दगी को भी बदल देती है क्योकि बारिश के कारण हम लोग खेती कर पाते है जिससे हमें खाने के लिए अनाज मिलता है और फल -फूल ,ताजी सब्जियां मिलती है। बारिश होने से हमारे बच्चे बहुत खुश होते है क्योकि बच्चो को बारिश में भीगने और खेलने में बहुत मजा आता है जिसके कारण उनके चेहरे पर लालिमा उभर आती है जिस देखकर हम बड़ो को बहुत ख़ुशी मिलती है बल्कि हमें अपना बचपन याद आ जाता है जिसकी वजह से हमारी ख़ुशी दोगुनी हो जाती है।
बारिश का मौसम / rainy season
बारिश का मौसम आते ही बहुत ख़ुशी होती है लेकिन बारिश होने की वजह से थोड़ी परेशानी भी बढ़ जाती है। बारिश की वजह से हमारे काम में बाधा खड़ी हो जाती है। नदियों में आने वाली बाढ़ हमारे जीवन को अस्त -वस्त हो जाता है बहुत से लोग बारिश की वजह से बेघर हो जाते है। पहाड़ो से मलवा बहने लगता है जोकि सभी के लिए बहुत घातक होता है। बारिश की वजह से बच्चो का स्कूल जाना बाधित हो जाता है। बारिश होने की वजह से गांव के रास्ते बाधित हो जाते है लोगो से सम्पर्क करना मुश्किल हो जाता है और सुविधाओं को पहुंचा पाना बड़ा कठिन हो जाता है। बारिश खुशियाँ देती है तो रास्ते में बाधाएं भी पैदा करती है जिस कारण हमें सुख और दुख दोनों का अनुभव होता है। इसलिए बारिश का मौसम अच्छा भी होता है और बुरा भी लेकिन बारिश हमारे कल से हमें रूबरू करवाती है और हमारे जीवन में रंग बिखेरती है जो हमें दुख से ज्यादा सुख का अनुभव कराती है
बारिश की बूंदो का एहसास / feel of raindrops
जब हम लोग बारिश की गिरती हुई बूंदो को पीते है उस समय हमें एक अदभुत एहसास होता है जब वही बारिश की बुँदे हमारे शरीर पर पड़ती है तब हमें एक शुकून भरी ठंडक महसूस होती है। हमारे जीवन में बारिश की बुँदे अमृत के समान होती है। बारिश की बूंदो का एहसास सिर्फ हमें ही नहीं बल्कि पेड़ -पौधे ,जीव -जन्तु ,नदी ,पहाड़ ,धरती हर किसी को बारिश का एहसास अनमोल लगता है क्योकि बारिश की बुँदे हर किसी को एक नए जीवन का एहसास कराती है। मुरझाये हुए फूलो पर जब बारिश की बुँदे पड़ती है तब वह फूल खिल उठता है और अपने अंदर ताजगी से भरे जीवन का एहसास करने लगता है। बारिश की बुँदे बच्चो में भी एक उत्साह और उमंग पैदा करती है जिससे उनके चेहरे खिल जाते है। बारिश से धरती की नई शुरुआत होती है जिससे सम्पूर्ण धरती रंगीन और हरी -भरी हो जाती है। ऐसा नजारा देखकर मन प्रसन्न होता है।
उपसंहार / epilogue
बारिश की बुँदे हमारे लिए धरती और सम्पूर्ण प्राणिजति के लिए अमृत के समान होती है जो अमृत बनकर हम पर बरसती है और हमें एक सुखद अनुभव होता है। हर साल भीषण गर्मी को झेलने के बाद जब बरसात आती है और इस धरती पर पड़ती है तब यह धरती स्वर्ग के समान हो जाती है और हर प्राणिजति के जिन्दगी में एक ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ती है जिससे लोग एक नई ऊर्जा के साथ नया जीवन जीने लगते है। बारिश होने से बहुत सी परेशानी आती है जैसे बाढ़ ,जल भराव ,असीमित बारिश होने से पहाड़ों से मलवा बहना ,नदी के किनारे पर कटान होने से बसी हुई बस्तियों का उजड़ना आदि बहुत नुकसान होता है लेकिन बारिश की अमृत बूंदो से जो सुखद अनुभव होता है उसके आगे मिलने वाला दर्द भी कम लगता है।
https://hamarizindagi369.blogspot.com/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें