मंगलवार, 27 दिसंबर 2022

नम आँखे कुछ कहती है / moist eyes say something

 नम आँखे कुछ कहती है / moist eyes say something


प्रस्तावना / Preface


आँखे हमारे शरीर कि एक अद्धभुत और अकल्पनीय अंग है। हमारे जीवन में आँखे सिर्फ दुनिया को देखने भर के लिए नहीं होती है बल्कि दुनिया में होने वाली सारी गतिविधियों को देखकर उसके बारे सोच समझकर अपने विचारों को प्रकट करने के लिए भी होती है। दुनियां के उतार -चढ़ाव को देखकर हमारी नम आँखे बहुत कुछ कहती है। कहने के लिए हम अपने दिमाग से सोचते है मगर हमारी दिमाग कि सोच हमारी आँखों से बनती है क्योकि जब हम अपनी आँखों से कुछ देखते है या फिर किसी चीज कि कल्पना करते है वह सब हमारी आँखों से हमारे दिमाग तक पहुँचती है। हम आँखों को कई प्रकार में देख सकते है। जब कोई गुस्से में होता है तब उसकी आँखे लालिमा से भरी होती है जब हमारी आँखे किसी दर्द से भरी होती है तब हमारी आँखे नम होती है और ऐसे कई प्रकार होते है हमारी आँखों के जो समय -समय पर अपना भाव प्रकट करती रहती है। 


moist eyes say something



नम आँखे बहुत कुछ कहती है / moist eyes say a lot


हमारी नम आँखे बहुत कुछ कहती है लेकिन उन्हें समझने के लिए सामने वाले के पास भी उस भाव कि आँखे होनी चाहिए जिससे उन नम आँखों का मतलब और उनका दर्द समझा जा सकें। जब एक व्यक्ति किसी अपने से मिले अपमान या तिरस्कार कि वजह से वह परेशान होता तब उसकी आँखे नम होती है। कभी -कभी जब हम किसी से बहुत प्रेम करते है और वह व्यक्ति जब हमसे दूर हो जाता है उसके दूर होने के कारण हमारी आँखे अक्सर नम बनी रहती है क्योकि उस व्यक्ति को हम कभी अपने दिल से निकाल नहीं पाते है। व्यक्ति बाहर से कितना भी यह दिखाने कि कोशिश करे लेकिन उसकी नम आँखे बताती है कि वह व्यक्ति अन्दर से कितना दुखी और परेशान है। नम आँखे हमें यह बताती है कि हम अपने दर्द को कितना भी छिपाने कि कोशिश करे मगर हमारी नम आँखे सब कुछ बता देती है। 


जब शरहद पर किसी माँ का बेटा ,पति ,भाई या फिर किसी का पिता देश कि रक्षा के लिए जाता है तब उसके परिवार के लोग उसके आने कि आस में उसकी राह देखते रहते है और उस कारण पूरे परिवार कि आँखे हमेशा नम बनी रहती है क्योकि किसी का इंतजार हमेशा लोगो को रुलाता और परेशान करता है और जब वह व्यक्ति देश के लिए शहीद हो जाता है तब उसका परिवार कभी भी उस दर्द से बाहर नहीं निकल पाता है जिस कारण उनकी नम आँखे जीवन भर के लिए उनके अन्दर अपनी छाप छोङ देती है। उस परिवार कि नम आँखों में जीवन भर का इन्तजार सिमट कर रहे जाता है जो एक अभिशाप कि तरह होता है क्योकि आँखे हमारे अन्दर कि वेदना को प्रकट करती है। नम आँखे किसी अपने या फिर किसी के दर्द को महसूस करने या उसके बारे में बार -बार सोचने से भी होती है। 


एक माँ जिस प्रकार से जीवन भर अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए अपने कर्तव्य को पूरा करती है जो अपने पति और बच्चों का ख्याल रखती है सुबह से लेकर रात तक उनके लिए काम करती है पूरी जिन्दगी अपने परिवार के लिए जीती है लेकिन बदले में उसे अपने पति और बच्चो से तिरस्कार ही मिलता है जिस वजह से उस माँ कि नम आँखे अक्सर नम बनी रहती है क्योकि वह अपने अन्दर कि वेदना को किसी से कह नहीं पाती है जिस वजह से उस वेदना को उसकी नम आँखे कहती है जिसे लोग कभी समझ नहीं पाते है और वह माँ अपने आपमें घुटती रहती है लेकिन उसकी समस्या को जानने के लिए किसी के पास समय नहीं होता है। कहने के लिए हमारी नम आँखे बहुत कुछ कहती है मगर उन नम आँखों कि भाषा को वही व्यक्ति समझ सकता है जो अपने आप से ज्यादा दुसरो कि फ़िक्र करता होगा। 


एक व्यक्ति का इन्तजार उसकी आँखों को नम बना देता अगर हम एक किसान कि बात करे तो हम देखेंगे कि एक किसान अपने में फसल पैदा करने के लिए दिन -रात मेहनत करता है और फिर कि हुई मेहनत के फलस्वरूप वह फसल के तैयार होने का इन्तजार करता है और उस इन्तजार कि आस में उसकी आखे अक्सर नम बनी रहती है क्योकि उसे डर लगा रहता है कि कहि प्रकृति कि वजह वाली आपदा उसकी फसल को बर्बाद ना कर दे और इसी कारण वह हर पल प्रभु से आग्रह करता रहता है कि उसे उसकी मेहनत का फल सही सलामत फसल के रूप में दे उसे प्रदान करें और इस वजह से उस किसान कि आखें अक्सर नम बनी रहती है क्योकि किसान जब फसल पैदा करता है तब पूरी दुनिया का पेट भरता है। नम आँखे भावनात्मक प्रतिक्रिया को दर्शाती है क्योकि जो बाटे व्यक्ति अपने मुख से नहीं कह पाता है उन बातों को उसकी नम आँखे कह देती है। 


नम आँखों का महत्व क्या होता है / what is the importance of moist eyes


हमारे जीवन में हमारे शरीर का हर अंग महत्वपूर्ण होता है लेकिन हमारी आँखों महत्व अधिक होता है क्योकि हमारी आँखे देखने भर कि लिए नहीं होती बल्कि हर चीज को देखकर उसके बारे में सोचने समझने कि शक्ति को भी प्रदान करती है। नम आँखे हमारे अन्दर किसी के इन्तजार को दर्शाती है उससे हमे कितना प्रेम है वह उस चीज को भी बतलाती है कहते है कि जिनकी आँखे नम होती है वह लोग हमेशा प्रभु के करीब होते है। क्योकि आँखे उन्ही कि नम होती है जो लोग सच्चे और उच्य विचारो के होते है। जैसे एक माँ का प्रेम जो हर तरह से अपने बच्चो के लिए निस्वार्थ होता है। जिसकी नम आँखों में इतनी ताकत होती है वह अपने बच्चे के ऊपर आये खतरें को भी भाप लेती है। हमारी नम आँखों में इतनी क्षमता होती है कि वह अपने लोगो के बारे में सब कुछ जान लेती है क्योकि नम आँखे आपके अन्दर किसी के प्रति प्रेम कि गहराई को दिखाती है। 


नम आँखे हमारी मार्गदर्शक बनती है क्योकि जब किसी चीज या किसी व्यक्ति विशेष या फिर अपने परिवार कि फ़िक्र करने लगते है या उसके इन्तजार का एहसास और उसकी कमी महसूस होने लगती है। तब हमारी आँखे नम होने लगती है इसका मतलब होता है कि हम अपनी जिन्दगी के प्रति गंभीर हो रहे है। हम हर चीज के प्रति कर्तव्यवान और निष्ठावान हो रहे है। हमारी नम आँखे हमारे अन्दर दूसरों के प्रति अपनेपन और उसके प्रेम का एहसास कराती है। जब हम अपनी नम आँखों का महत्व समझने लगते है तब हम दूसरों के लिए जीने लगते है हमारे अन्दर से हीन भावनाओं का अंत होने लगता है और हम सकारात्मक विचारों के साथ अपनी जिन्दगी को आगे बढ़ाते है। नम आँखे हमे दूसरो के प्रति ईमानदार बनाती है इसलिए आपकी नम आँखों आपको क्या समझाना और क्या बताना चाहती है इसका एहसास करे और एकांत में बैठकर उन्हें पढ़ने कि कोशिश करें ताकि आपके अन्दर उत्पन्न प्रश्नों के उत्त्तर आपको मिल सकें जिससे आप नम आखों का महत्व आप समझ सकें।  


नम आँखों का महत्व हमें तब समझ में आता है जब हम किसी से बहुत दूर हो जाते है और उस व्यक्ति कि याद में हमारी आँखे नम बनी रहती है। कभी -कभी ऐसा होता है कि जिस व्यक्ति को हम अपना समझते है वह व्यक्ति हमारे आस -पास होता है जब भी वह हमारे सामने आता है तब हमे लगता है की आज इससे अपने दिल कि बात कह दे लेकिन हम अपने दिल कि बात उस व्यक्ति को कह नहीं पाते है और अन्दर ही अन्दर घुटते रहते है जिससे हमारी आँखे हमेशा नम बनी रहती है। यह उस व्यक्ति के प्रति प्रेम और स्नेह का प्रतीक होता है क्योकि हम उसे बिना रह भी नहीं पाते है और उससे कुछ कह भी नहीं पाते है मगर उससे प्रेम होने कि वजह से हमारी नम बनी रहती है 


उपसंहार / Epilogue


नम आँखे हमारी आत्मा कि पुकार होती है हमारी नम आँखे हमें हमारे होने का एहसास कराती है हमारी नम आँखे अपनों के प्रति प्रेम को दिखाती है उनके प्रति हमे जिम्मेदार बनाती है हमारी नम आँखे हमें अपने कर्तव्यों को पूरा करने कि प्रेरणा देती है जिससे हम अपनों के प्रति सजग बनाती है। नम आँखे प्रतीक है इस बात कि हम अपने आपको गंभीर बना रहे है अपनों और अपने समाज के प्रति नम आँखे कभी किसी का बुरा करने कि प्रेरणा नहीं देती बल्कि उस बुराई को समाज से खत्म करने कि प्रेरणा स्रोत बनती है। नम आँखे हमारे अन्दर से नकारात्मकता को खत्म करके हमारे अन्दर सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है। इसलिए अपनी नम आँखों का मतलब समझे और उस पर कार्य करे। 



https://hamarizindagi369.blogspot.com/




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें