शनिवार, 18 मार्च 2023

जीवन का सबसे मूल्यवान विचार क्या है?/ What is the most valuable think of life?

जीवन का सबसे मूल्यवान विचार क्या है?/ What is the most valuable think of life?


प्रस्तावना /Preface



हमारे जीवन में सबसे मूल्यवान चीज कोई होती है वह है सफलता लेकिन वह हमें तभी मिलती है जब हम समय का महत्व समझते है इसका मतलब समय अनमोल है क्योंकि सफलता एक विचार है हमारे जीवन को बदलने के लिए जीवन के हर पल को सफलता में बदलने के लिए हर परिस्थिति में हमें सकारात्मक होना चाहिए। सफलता एक विश्वास है हमें उन ऊचाइयों तक पहुंचाने के लिए जहा हर व्यक्ति पहुंच कर एक मुकाम हासिल करता है। सफलता का मतलब यह नहीं होता कि हम बहुत पैसे वाले हो जाएंगे ,हमारे पास हर प्रकार कि सुविधा हो जाएगी नहीं सफलता का मतलब किसी भी कार्य में सफल होकर अपने जीवन को मूल्यवान बनाना होता है। 





सफलता जीवन का सबसे मूल्यवान विचार है / success is the most valuable idea of ​​life


हमें जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए हमें समय का महत्व समझना होगा क्योंकि बहुत से विचार होते है जो मूल्यवान होते है लेकिन समय हमारे लिए बहुत अनमोल है क्योंकि समय को ना तो नष्ट किया जा सकता है और ना तो उस पर नियंत्रण किया जा सकता है इसीलिए कहते है कि समय के साथ चलने वाले लोगों को सफलता जरूर मिलती है। हम समय के साथ तभी चल सकतें है जब हम सही दिनचर्या के साथ जीवन जीते है और सही समय पर सारे काम करते है। सफलता एक विचार है जिससे हम अपने आपको ,अपने समाज को और अपने देश को बदलते है और यही असली सफलता होती है क्योंकि हमारा जीवन पुरुषार्थ के लिए हुआ है। इसलिए जो व्यक्ति अपने समय को व्यर्थ में बर्बाद नहीं करता सफलता उन्ही को मिलती है। 


जब हम किसी कार्य को करते है तो सफल होने के लिए करते है लेकिन कोई जरूरी नहीं कि हमें सफलता मिलेगी ही लेकिन हम असफलता के डर से कार्य करना बन्द नहीं कर सकतें है क्योंकि यही जीवन है। हमें अपने मन को कभी कमजोर नहीं पड़ने देना चाहिए क्योंकि कमजोर मन हमारी परिस्थितयों को और कमजोर बना देता है और अगर हमारा मन मजबूत है तो हमारी नकारात्मक परिस्थितियां भी सकारात्मक बन जाती है आप लोगों ने मकड़ी को देखा होगा जो जाल बनाते समय बार -बार नीचें गिरती रहती है लेकिन वह हार कभी नहीं मानती है क्योंकि उसे अपने अनमोल समय का सदुपयोग करना होता है ऐसी सकारात्मकता कि वजह से वह अपने जीवन को सफल बनाती है। हमारा जीवन भी कुछ ऐसा ही होता है। 


आज हर व्यक्ति सफलता पाना चाहता है लेकिन सफल होने के लिए मेहनत नहीं करना चाहता और ना तो समय कितना मूल्यवान होता है उसका मोल समझना चाहता है लेकिन हम यह भूल जाते है कि कुछ पाने के लिए हमें बहुत कुछ का त्याग करना पड़ता है। जीवन में हमें सफलता चाहिए तो हमें नीद का त्याग करना पड़ता है ,अपनी सुख -सुविधाओं का त्याग करना पड़ता है ,हमको उस समय का त्याग करना पड़ता है जो समय हम घूमने -फिरने और मनोरंजन करने में बिता देते है। ऐसे बहुत से कारण है जो हमारी सफलता में बाधक बनते है। सफलता एक कुंजी है अपने जीवन को सर्वोच्य बनाने का। जो इसका मोल नहीं समझता वह हमेशा जमाने से पीछे रह जाता है। जब हम एक विचार प्रस्तुत करते है वह हमारी सफलता कि पहली सीढ़ी बनती है लेकिन हम सफल तभी होते है जब हम पूरी मेहनत से उसे निष्कर्ष तक पहुंचाते है। 


सफलता के लिए समय का क्या महत्व है / What is the importance of time for success


जीवन में सफलता के लिए समय सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि बिना समय के सफलता नहीं मिल सकती है इसीलिए कहते है कि सफलता मूल्यवान है और समय अनमोल है क्योंकि समय ही हमे सफल बनाता है जो लोग समय का महत्व नहीं समझते है वह लोग जीवन में सब कुछ खो देते है। बहुत से लोगों को लगता है कि जो लोग जीवन में पैसा कमाते है जीवन में वही सफल माने जाते है तो ऐसा बिलकुल नहीं है जो लोग जीवन भर पैसे के पीछे भागते है उनके पास सिर्फ पैसा होता है और कुछ भी नहीं होता है ऐसे लोगों से समय उनसे क्या -क्या छीन लेता है यह बात वह पैसे वाले बिलकुल नहीं जानते है क्योंकि समय के साथ असली सफलता वह होती है जिसमे हर कोई आपके साथ होता है। 


जीवन में समय के आधार पर हमारी दिनचर्या होनी चाहिए जो लोग समय को आधार समझते है सही मायने में ऐसे लोग ही समय के साथ चलते है क्योंकि समय हमें अपनी संस्कृति और सभ्यता के करीब लाता है ,समय हमें पुरूस्वार्थ जीवन बिताने की सीख देता है। जीवन में पैसा एक जरूरत होना चाहिए ना कि जीवन को पैसा बना देना चाहिए। हम अपनी पूरी जिन्दगी में देखते है कि समय हमको हर एक चीज का एहसास कराता है लेकिन हम समय रहते सब भूल जाते है और फिर से हम पैसे के पीछे भागने लगते है मगर समय हमें अच्छा स्वाश्थ ,पर्याप्त धन ,देखने का नजरियां सकारात्मक होना ,हमारा स्वाभिमान ,जीवन में अपनों का प्यार होना और जीवन में शान्ति होना यह सब जीवन में समय को अनमोल बनाता है। 


जीवन में समय उन्ही लोगों का सहयोगी बनता है जो समय के साथ चलते है क्योंकि समय एक विस्तारकर्ता है जीवन में जो लोग समय से विपरीत चलते है समय उन्हें विपरीत समय ही दिखाता है। हमारी परिस्थिति भले ही विपरीत हो लेकिन अगर हम समय के प्रति दृढ़ -संकल्प है तो हमारे जीवन कि विपरीत परिस्थितियां भी सकारात्मक परिणाम देती है। समय हमें आत्म -निर्भर बनने कि प्रेणना देता है और स्वाभिमान से अपना जीवन बिताने का मौका प्रदान करता है। समय जीवन का अभिन्न अंग है जो हमारी जीवन यात्रा को सफल और कर्तव्यपूर्ण बनाता है। जो व्यक्ति सफल बनने के लिए अपने विचारों और सिद्धांतो को अपना लक्ष्य बनाते है सफलता ऐसे व्यक्तियों के साथ परक्षाई बनकर उनके साथ चलती है। 


उपसंहार / Epilogue


सफलता जीवन का मूल्यवान विचार है लेकिन समय जीवन का अनमोल आधार है इसलिए समय के बिना सफलता नहीं मिल सकती है क्योंकि सफलता एक मंजिल है और समय जीवन का अंग है जिसे ना तो हम समाप्त कर सकतें है और ना तो बीते हुए समय को वापस ला सकतें है क्योंकि समय अनंत है ,सर्वव्यापी है और सर्वोच्य है इसलिए अपने जीवन को सफलतापूर्ण बनाने  के लिए हम सभी को समय के साथ चलना होगा क्योंकि समय ही जीवन में सफलता का आधार है और सफलता हमें विनम्रता ,आत्म -सम्मान ,जीवन में शान्ति रखें ,जीवन में अपनों का साथ ,सकारात्मक विचार और लक्ष्य निर्धारित रखना आदि सफलता पाने के मुख्य कारण बनते है। 



https://hamarizindagi369.blogspot.com/






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें