अनुभव जीवन का सबसे बड़ा ज्ञान है / Experience is the greatest wisdom of life
प्रस्तावना / Preface
अनुभव जीवनभर का सार जो की एक व्यक्ति की अनमोल धरोहर होती है जिससे एक व्यक्ति अपने जीवन के हर पैहलू को जनता है ,समझता है और महसूस करता है क्योंकि अनुभव जीवन की एक ऐसी धरोहर है जो कभी व्यर्थ नहीं होती है जो हमारे और लोगों के जीवन को सुगम बनाता है। जिंदगी एक खूबसूरत सफर है लेकिन उसे खूबसूरत बनाने के लिए हम लोगों को सभी चीजों से अनुभव प्राप्त करना चाहिए जिससे हम अपने जीवन के सफर को और भी ज्यादा खूबसूरत बना सकें। किताबें ,महापुरुष ,आत्मज्ञान ,संगीत ,जीवन परिचय और विद्वानों आदि लोगों के अनुभव से हमें जानना ,समझना और सीखना चाहिए। इस दुनिया में लोगों को वैज्ञानिक तकनीक देने वाले ,समाज को विद्वान बनाने वाले ,सामाजिक स्तर को एक आयाम देने वाले हमारे ऋषि मुनि जिनके अनुभव पर पूरी दुनिया चल रही है इसीलिए दुनिया में कोई भी खोज हो वह हमारे वेद -पुराणों और शास्त्रों को अध्ययन किये बिना सम्भव नहीं है।
पुस्तकों के माध्यम से अनुभव प्राप्त करें / gain experience through books
पुस्तकें माध्यम है जीवन का अर्थ समझनें के लिए जो हमें एक नई राह दिखाती है। पुस्तकें हमें उन सभी चीजों का ज्ञान प्रदान करती है जिससे हमारा जीवन उस मंजिल को प्राप्त करता है। हम हमारी पुस्तकों से बीते हुए कल के बारे में जान पाते है। हमें किताबों को अपना दोस्त बनाना चाहिए क्योंकि किताबें हमेशा हमें सही रास्ता दिखाकर हमारा जीवन बदलती है। किताबें हमें ज्ञान -ध्यान ,पूजा -पाठ ,संस्कृति ,सभ्यता ,परम्पराएं ,हमारा भूतकाल -भविष्यकाल आदि सभी चीजों से औगत कराती है। हम किताबों के माध्यम से जो ज्ञान प्राप्त होता है और उससे जो हमें अनुभव मिलता है। वह हमें जीवनभर काम आता है जिससे हम अपना ही नहीं बल्कि हम अपने समाज की भी तस्वीर बदलनें में सक्षम बन पाते है। किताबों का ज्ञान हमें वह अनुभव प्रदान करता है जो पूर्व में हमारे पूर्वजों के द्वारा लिखा गया था जो आज भी लोगों के लिए एक संजीवनी की तरह काम करता है।
किताबें जीवन में आधार बनती है बदलाव लाने के लिए क्योंकि ये हमें औगत कराती है हमारे सकारात्मक विचारों से ,योग -साधना के महत्व से ,हमारे वास्तविक जीवन से और हमारे मूल आधारों से क्योंकि किताबें उस अनुभव को प्रकट करती है जो पूर्वजों के द्वारा किये हुए कार्यों से प्राप्त होता है। हम अपने इतिहास को किताबों के जरिये से ही जान पाते है क्योंकि वह किताबें ही है जो बीते हुए कल और आने वाले कल को अपने अन्दर समेटकर रखती है अगर हम किसी घटना या किसी का जीवन परिचय जानना चाहें उसके बारे में किताबें ही हमें औगत कराती है। किताबें हमें शोध के बारे में भी बताती है क्योंकि जब भी किसी चीज के बारे में सोचा जाता है तो उसे सबसे पहले कागज पर लिखा जाता है और एक किताब का रूप ले लेता है जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी उन सभी चीजों के बारे में जान सकें और उस पर अध्ययन कर सकें।
शिक्षा जीवन को सुगम बनाती है और पुस्तकें उसका आधार होती है। जब एक बच्चा जन्म लेता है तब उसे कुछ भी नहीं पता होता है लेकिन जैसे वह थोड़ा बड़ा होता है और पाठशाला जाना शुरू कर देता है ,पुस्तकें पढ़ना शुरूकर देता है उसे ही उन पुस्तकों में लिखा हुआ अनुभव प्राप्त होने लगता है और वह दुनिया की हर चीज के बारे में जानने और समझने लगता है क्योंकि पुस्तक हमारे जीवन को निखारने का काम करती है। पुस्तक व्यक्ति के विद्यार्थी जीवन के समय में ज्यादा असर डालती है। जब हम पुस्तकों को अपना दोस्त बनाते है तो वह हमें उन सभी चीजों से औगत कराती है जो हमारे जीवन को एक आधार प्रदान करती है। पुस्तके हमारे जीवन को विशुद्धियो से दुर करके उथ्थान की तरफ ले जाती है जो लोगो को एक अलग पहचान देती है। जो व्यक्ति पुस्तकों के अनुभव को अपने जीवन उतारते है वह लोग एक नया आयाम हासिल करते है
रोजमर्रा की जिंदगी का अनुभव / everyday life experience
व्यक्ति को अपना जीवन बेहतर बनाने के लिए रोजमर्रा के जीवन का अनुभव सर्वपरिये होता है क्योंकि रोजमर्रा जीवन का अनुभव व्यावहारिक होता है जो हमारे सामने होता है और इसलिए उसका अनुभव किताबी ज्ञान से ज्यादा होता है। जब हम सुबह उठते है तो हम अपने घर में पूजा -पाठ का माहौल देखते है जिसका एहसास हमें तन -मन से तरो—ताजा कर देती है। जब हम लोग अपने घर से बाहर निकलते है तो हम तरह -तरह के लोगों को देखतें है कोई कुछ काम करते दिखते है तो कोई कुछ काम करते और उनसे जो अनुभव प्राप्त होता है वह हमारे जीवन को आसान बनाने का काम करते है क्योंकि अनुभव ही जीवन को सुगम बनाते है। हम बहुत से लोगों को बुरे काम करते हुए भी देखतें है उनसे भी हमें एक अनुभव प्राप्त होता है जो यह बताता है कि हमें अपने आपको और समाज को किन चीजों के लिए प्रेरित करना चाहिए और हमें किन चीजों से दुरी बनानी चाहिए।
रोजमर्रा के जीवन में हमें बहुत से अनुभव मिलते है जो समाज का जीवन बनाते भी है और बर्बाद भी करते है। हमें चाहिए कि समाज को हम अच्छे अनुभव प्रदान करें और बुरे अनुभव से दुरी बनाने के लिए उन्हें जागरूक करें क्योंकि अनुभव समाज का आइना होता है जिससे समाज की एक तस्वीर बनती है जो हमारे विकास के लिए जरूरी होता है। रोजमर्रा की जिंदगी में हम कहि देखतें है कि छोटे -छोटे बच्चें दुकानों में काम कर रहें है तो कहि पर भीख मांग रहें है इससे भी एक अनुभव प्राप्त होता है जो यह कहता है कि हमें बिना योजना के परिवार नहीं बनाना चाहिए वरना हम ऐसी स्थिति आगे और भी ज्यादा भीषण होगी। कहि -कहि हम देखतें है कि लोगों ने अपने माता -पिता की सारी जायदाद और पैसे लेने के बाद उनको ठोकरें खाने के लिए छोड़ देतें है। ऐसा अनुभव यह बतलाता है की कभी भी हमें आँख बंद करके किसी पर भरोसा नहीं करना चाहिए भले ही वह आपकी औलाद ही क्यों ना हो।
हम अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में देखतें है कि लोगों में आज नशे की अधिक्ता बढ़ती जा रही है। जिसकी वजह से लोग बीमारियों का शिकार हो रहे है उनकी उम्र घट रही है लेकिन फिर भी लोगों में बदलाव करने की कोई सोच नहीं है और यह कारण है अनुभव ना होने का जिसकी वजह से लोग मानव जीवन का अर्थ नहीं समझ पाते है। हमारी दिनचर्या का अनुभव यह कहता है कि व्यक्ति को परिश्रम में अपने जीवन को झोक देना चाहिए क्योंकि वही जीवन है और अनुभव उसकी कुंजी है। जब हम देखतें है कि एक परिवार के बड़े बुजुर्ग अपने बच्चों को अपना अनुभव अपनी परम्पराओं के रूप में सोंपते है और बच्चें उस बताएं हुए रास्ते पर चलते है तो वह अनुभव व्यक्ति के लिए वरदान बनकर उसका जीवन बदल देता है और अपनी सफलता को सुनिश्चित करना है तो अपने अनुभव से हमेशा सीख ले क्योंकि यही हमारे जीवन की पूंजी होती है।
उपसंहार / Epilogue
हम हमेशा हर एक चीज को करते और सीखते है और व्यक्ति उस चीज में जब परिपक्वता हासिल कर लेता है तब वह व्यक्ति एक अनुभवशील हो जाता है जिससे उसका जीवन पूर्णता बदल जाता है और दुनिया उसकी एक अलग पहचान बनती है इसलिए व्यक्ति को हमेशा अनुभव को एक धरोहर की तरह देखना चाहिए क्योंकि वह अनुभव ही है जो आपको उचाईया प्रदान करता है और समाज में प्रतिष्ठित बनाता है। हमारे होने और ना होने पर भी लोग हमारे अनुभवों की वजह से हमें याद करते है। जो हमारे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। अनुभव व्यक्ति का जीवन बदलते है। अनुभव से हम अपनी योजनाओं को कारगर बनाने में सफल होते है। किसी चीज को सीखने ,जानने ,महसूस करने और उसे प्रमाणित करने के लिए अनुभव सबसे बड़ा कारण बनता है। अनुभव हमारे अंदर छिपे हुए हुनर को बाहर निकालने का काम करता है जिससे हमारी जिन्दगी का एक आधार बनता है।
https://hamarizindagi369.blogspot.com/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें