बुधवार, 17 मई 2023

सड़क / road

 रास्ता हमें मंजिल तक ले जाता है लेकिन कई बार जीवन भर का दर्द दे जाता है।/ The road takes us to the destination but sometimes it gives pain for a lifetime.


प्रस्तावना / Preface


हम सभी यह जानते है कि आज की भागती हुई जिन्दगी में सड़कों का कितना बड़ा योगदान है। इसलिए जितना विकसित देश होगा उतना ही ज्यादा सड़कों का जाल बिछा होगा क्योंकि की एक देश के विकास के लिए ज्यादा से ज्यादा सड़कें होना जरूरी है। सड़कें व्यक्ति को मंजिल तक पहुँचाती है लेकिन कभी -कभी ऐसा दर्द दे जाती है जो इंसान कभी भुला नहीं पाता है और ऐसा हमारी गलती के कारण होता है क्योंकि व्यक्ति सड़क के नियमों का पालन नहीं करते है जिसका खामयाजा व्यक्ति को जीवनभर भोगना पड़ता है सड़कें हमारे देश के विकास में अहम भूमिका निभाती है और ऐसा इसलिए क्योंकि व्यापारिक गतिविधियां ज्यादातर सड़कों से शुरू होती है। इसीलिए हर देश में बहुत बड़ा ट्रांसपोर्ट सिस्टम होता है। जो सड़कों के माध्यम से माल को एक जगह से दूसरी जगह तक पहुंचाने का काम करता है। 





शहरी जीवन में सड़कों का महत्व / importance of roads in urban life


शहर का जीवन बिना सड़कों के नहीं हो सकता क्योंकि सड़को से ही एक शहर तैयार होता है। शहर में जितनी ज्यादा सड़कें होती है शहर उतना बड़ा होता जाता है क्योंकि शहर सड़कों के माध्यम से ही बसाया जाता है। शहरों में बहुत अधिक आबादी होने की वजह से सड़कों में बहुत से नियम लागु होते है जिनका पालन हर व्यक्ति को करना पड़ता है और जो नियमों का उललंघन करता है उसको मापदंडो के तहत जुर्माना भरना पड़ता है लेकिन हमारे देश में बहुत अधिक आबादी होने की वजह से लोग बहुत बार हादसों की चपेट आ जाते है जिससे लोगों को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ते है मगर इसके लिए कहि ना कहि व्यक्ति खुद में जिम्मेदार होता है क्योंकि ट्रफिक से बचनें के लिए वह नियमों का उल्लंघन करता है। सड़के माध्यम है हमारी सुख -सुविधाओं के लिए इसलिए हमें नियमों का पालन करना चाहिए। 


आज सड़कों को बनाने के लिए हम अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तमाल करते है। जबकि पहले सड़कों को बनाने के लिए हल्की मशीनरी और मजदूरों के सहयोग से बनाई जाती थी लेकिन पहले की सड़कों पर इतना ट्रैफिक नहीं रहता था क्योंकि तब दुनिया में ना तो इतनी आबादी थी और ना ही इतनी गाड़िया थी। किसी भी देश की सड़कों का अच्छा होना उस देश के विकास को दर्शाता है क्योंकि सड़कें अच्छी होने से महीनों का काम दिनों में हो जाता है और सड़कों के द्वारा लोगों के घरों तक दस दिनों में पहुंचने वाला सामान दो दिन में पहुंच जाता है इसके कारण देश और लोगों का विकास बहुत तेजी से होता है। सड़कों के द्वारा हम एक मरीज को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचा सकतें है। कम दुरी के सफर करने के लिए सड़क मार्ग सबसे अच्छा होता है। 


एक अच्छा और महत्वपूर्ण सड़क मार्ग बनाने के लिए एक जमीन को बराबर करके उसे मशीनों के द्वारा ठोस बनाया जाता है उसके बाद उसमें गिट्टी और रेत मिक्स करके डाला जाता है उसके बाद उसमें तारकोल में महीन वाला पत्थर का जीरा मिक्स करके उसे सड़क में डालकर उसे चिकना और सुडौल बनाया जाता है इससे एक अच्छा सड़क तैयार होता है जिसमें वाहन को चलाने में सफर बहुत आराम से तय होता है। सड़क पर जगह -जगह पर नियम के साथ चिन्ह लगे होते है जो हमें सफर के दौरान सावधान करते है। ताकि हम सही सलामत अपनी मंजिल तक पहुंच सकें। हमें मार्ग पर किसी भी तरह का कचरा या गंदगी नहीं फैलानी चाहिए ताकि सड़क साफ स्व्छय और सुन्दर दिखें। 


सड़क से होने वाले फायदे और नुकसान / Advantages and disadvantages of road


सड़क होने से व्यक्ति एक स्थान से दूसरे पर बहुत आसानी से जा सकतें है। सड़कों की वजह से किसी भी शहर को बहुत खूबसूरत बनाया जा सकता है। सड़कों होने की वजह से व्यापार करने और कारखाने लगाने में आसानी होती है। व्यक्ति को सड़क के महत्व को समझना होगा क्योंकि लोग बिना सड़कों के अपने जीवन की कभी कल्पना भी नहीं कर सकतें है। सड़कें अच्छी गुणवत्ता वाली होनी चाहिए ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो। मार्गो के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए हम मोबाइल पर मैप का इस्तमाल करकें किसी भी रास्ते के बारे में जान सकतें है।एक बड़ी सड़क गांव और कस्बों को जोड़ती है जिससे लोगों को शहरों तक पहुंचने में आसानी होती है। सड़क हमारे दैनिक जीवन में एक अहम भूमिका निभाती है। 


सड़क हमारे देश की सीमावर्ती क्षेत्रों की राष्ट्रीय सुरक्षा के आधार पर बहुत महत्वपूर्ण होती है क्योंकि सड़क मार्ग से हमारे फौजियों के लिए अत्याधुनिक हथियार ,खाने का सामान ,आधुनिक मशीनें और बेसकैंप बनाने आदि चीजों को ले जाने के लिए सड़कें बहुत सहायक होती है लेकिन पहाड़ों में सड़कें बनाना बहुत कठिन होता है। इसलिए वहां की सड़कें आधुनिक तरिके से बनाई जाती है जो सीमावर्ती इलाकों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है। हमारे देश में नेशनल हाईवेज ,स्टेट हाईवेज ,जिला सड़क और गांव की सड़क राज्य सरकार और भारत सरकार के मंत्रालयों के सहयोग से ऐसी सड़कों का निर्माण होता है। सड़क हमारे सफर को खुशनुमा और सुहाना बनाती है। सड़क हमें देश और दुनिया का भृमण करवाती है और हमारे जीवन के सफर में सुनहरें रंग भर्ती है। 


नयी सड़क के निर्माण से लोगों को बहुत फायदा होता है तो वही लोगों को बहुत नुकसान उठाना पड़ता है और कभी -कभी व्यक्ति को ऐसा नुकसान उठाना पड़ता है जो जीवनभर के लिए एक दर्द बन जाता है। सड़क निर्माण की वजह बहुत सारी उपजाऊ जमीन खत्म हो जाती है। सड़क बनाने में आने वाले लोगों के घरों को भी गिराना पड़ता है जिसके कारण व्यक्ति का बहुत नुकसान होता है लेकिन देश के विकास में योगदान देना चाहिए इसलिए लोग ऐसी योजनाओं का कभी विरोध नहीं करते है। पहाड़ों में सड़क निर्माण जब होता है तब वहां रहने वाले लोगों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है क्योंकि पहाड़ों में सड़क निर्माण करने के लिए पहाड़ों को काटना पड़ता है और कटान होने से वहां बड़े -बड़े पत्थर गिरने लगते है जिससे प्राकृतिक सम्पदा को बहुत नुकसान होता है। 


सड़क निर्माण हेतु पहाड़ों कहि -कहि सुरंग का निर्माण भी होता है जिस बजह से वहां बनें हुए घरों पर उसका असर पड़ता है जिससे लोगों पर संकट खड़ा हो जाता है। सड़कों में होने वाले हादसें हमें अंदर तक हिला देते है क्योंकि ऐसे हादसें लोगों के पूरे परिवार के लिए अभिशाप बन जाते है। सड़क निर्माण होने की वजह से बहुत से लोग भूमिहीन हो जाते है। जिस वजह से लोग अपना अस्तित्व खो देते है। जनसंख्या का आभाव अधिक होने से सड़कों पर रहना और चलना अब बहुत कठिन होता जा रहा है। जो लोग सड़क के किनारे रहतें है वह शोर से परेशान होते है और जो लोग सड़क पर चलते है उन्हें दुर्घटना का खतरा बना रहता है क्योंकि हिन्दुस्तान में लोग नियमों के अनुसार नहीं चलते है। 


उपसंहार / Epilogue


सड़क का मतलब हमें एक जगह से दूसरी जगह से जोड़ना है हम सड़क मार्ग से कहि भी जा सकतें है सड़कों से हमारे शहर देखने में खूबसूरत लगतें है सड़कों के निर्माण से शहरों का विकास होता है और शहरों में हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध होती है। सड़क होने से लोग जरूरत के समय गांव और कस्बों से शहरों तक पहुंच पाते है और अपनी आवश्यकताओं को पूरा कर पाते है। हमारे जीवन की जरूरतों को पूरा करने के लिए सड़कें माध्यम है जो जीवन के विकास में मददगार साबित होती है। सड़कें हमारे देश की सुरक्षा व्यवस्था को भी चाकचौबंद रखती है। सड़कों के द्वारा चारों तरफ रहने वाले लोगों की जरूरत की वस्तुओं को भेजा जाता है। 



https://hamarizindagi369.blogspot.com/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें