शुक्रवार, 21 अक्तूबर 2022

कलम का हमारे जीवन में क्या महत्व है / What is the importance of pen in our life

कलम का हमारे जीवन में क्या महत्व है / What is the importance of pen in our life


प्रस्तावना / Preface


कलम एक ऐसी चीज जो व्यक्ति का जीवन बदल देती है जो कोरे कागज में उतारे गए शब्दों को एक आधार देती है। कहते है की कलम बंदूक और तलवार से भी ज्यादा खतरनाक होती है। इतिहास गवाह है की जब-जब किसी ने कलम उठा कर किसी भी चीज के बारे में लिखा है वह इतिहास के पन्नो में अमर हो गया है। कलम कहने के लिए तो एक बहुत छोटी सी चीज है मगर जब वह शब्दों को कागज पर उतारती है तब वह किसी का जीवन बदल देती है और किसी का जीवन बर्बाद कर देती है। एक कलम के जरिये से हम जीवन में बहुत कुछ प्राप्त करते है। कलम जीवन में हमें बड़े से बड़े औदे तक पहुँचती है क्योकि उस कलम की वजह से हम हर परीक्षा को पास करते है और आगे बढ़ते है। कलम ही एक ऐसी चीज है जिसके कारण व्यक्ति का जीवन खत्म होने के बौजूद लोग उसके बारे पड़ते है और जानने की कोशिश करते है। कलम का सबसे बड़ा संरक्षण करने वाला एक लेखक होता है जो कलम से लेख लिखता है वह लेख समाज को बदलने में मददगार होते है। कलम एक लेखक का सबसे बड़ा हथियार होता है  जिससे वह समाज की अच्छाई और बुराई दोनों को प्रदर्शित करता है  जो समाज के कल्याण में अहम भूमिका निभाता है। 


importance of pen in life





कलम की ताकत / power of pen


कलम का अस्तित्व कोई आज का नहीं है यह प्राचीनतम है। हमारे ऋषि -मुनियो कलम से ही ग्रंथो की गणना करते थे कलम से हमारे ऋषियो ने इस दुनिया को रामायण ,महाभारत ,भविष्य पुराण ,चिकित्षा ,आराधना ,योग ,साधना ,खेती ,जल अग्नि ,ब्रह्माण्ड ,अविष्कार आदि सभी के बारे में बताया और यह सब उन्होंने कलम के द्वारा लिखा है। पहले के समय में लोग पंक्षियों के पंख को कलम बना कर स्याही में डूबा कर लिखा करते थे। समय के साथ कलम का स्वरूप बदलता गया लेकिन कलम की ताकत आज भी वैसी है अगर कलम के द्वारा अच्छा लिखा जाये तो वह इतिहास बनता है और बुरा लिखा जाये तो विनाश का कारण बनता है। कलम एक महत्वपूर्ण शोध है जिससे हम शब्दों को एक आधार देते है जो लेख एक किताब में परिवर्तित होते है और मानव जीवन को संरक्षित करते है जिससे समाज और देश का विकास होता है। कलम अपने शब्दों से बड़े -बड़े फैसलों को अंजाम देती है जिससे व्यक्ति जीवन में सफल होता है। 


कलम की ताकत बंदूक की गोली और तीर-तलवार से कहि ज्यादा होती है। कलम हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है क्योकि कलम से ही हम पढ लिख कर अपने जीवन को समझ पाते है और अपने जीवन को एक लक्ष्य के लिए निर्धारित कर पाते है। कलम जीवन में इतनी ताकतवर होती है की किसी को पत्रकार बना देती है तो किसी को वकील ,पुलिस ,लेखक और अधिकारी बना देती है जो समाज को सच का आईना दिखाने का काम करते है ताकि हमारा समाज जागरूक हो सकें जिससे समाज के लोग अपना अच्छा बुरा समझ सकें। कलम की ताकत तलवार से ज्यादा होती है क्योकि तलवार का एक वार व्यक्ति का जीवन समाप्त कर देता है लेकिन कलम की ताकत व्यक्ति को जीवन भर उसकी बुराइयों को बताती और उसका अहसास कराती रहती है जिससे मानव जीवन भर अपने को पश्चाताप की अग्नि में जलाता रहता है। कलम व्यक्ति को गलतियों का अहसास कराता है। 


कलम बहुत ताकतवर होती है जिसके जरिये से एक शिक्षक विद्यार्थीओ को पढ़ा -लिखा कर एक अच्छा इंसान बनाता है।  एक वकील अपराधियों के खिलाफ मुकदमा लड़ कर उनको सजा दिलाता है। एक पत्रकार लोगो को इंसाफ दिलाने के लिए अपनी कलम से जो भी लिखता है उससे लोगो के अपराध उजागर होते है और देश का कानून उन्हें सजा देता है। शिक्षक समाज की तस्वीर बदलता है और शिक्षा लोगो के जीने का आधार व्यक्ति जब शिक्षा को ग्रहण करता है तो वह अपना और अपने समाज का रूप बदल देता है। कलम एक वैज्ञानिक को पैदा करती है जो अपने देश के लिए तरह -तरह के अविष्कार करता है जिससे उसका देश उन्नत्ति कर सकें और आगे बढ़ सकें। कलम मानव के उददेशो को प्र करती है और लोगो का जीवन बदल देती है। कलम लोगो को सभ्य और संस्कारी बनने का मौका देती है। 


कलम का उद्देश्य / the purpose of the pen 


कलम का उद्देश्य मानव को उद्देश्यपूर्ण बनाना है जीवन में जो लोग भटक जाते है उन्हें सही राह दिखाना होता है। कलम हमारे जीवन के प्रारूप को बदल देता है जो लोग अपने जीवन से भटक जाते है अपराध के रास्ते को चुन लेते है ऐसे लोगो को कलम की ताकत से सही दिशा दिखाने का काम किया जाता है और उनके अन्दर एक उद्देश्य को पैदा किया जाता है। जब कोई व्यक्ति जीवन के उद्देश्यों को समझता है तब वह अपने जीवन को एक आधार प्रदान करता है और एक लक्ष्य को प्राप्त करता है। जो लोग कलम की ताकत को समझ लेते है वह हमेशा विकास के पथ पर होते है और जो लोग कलम से दुरी बनाते है ऐसे लोग सिर्फ अपना विनाश करते है क्योकि ऐसे लोग कभी यह नहीं जान पाते की उनका जीवन एक उद्देश्य के लिए है जिसे उन्हें पूर्ण करना होगा। 


उद्देश्य जीवन में किसी को बाल्मीकि बना देता है तो किसी को तुलसीदास तो किसी को मीराबाई ,कबीरदास तो किसी को रसखान बना देता है।जब हम जीवन में एक उद्देश्य को लेकर चलते है तभी हमारा जीवन पूर्ण होता है। कलम हमारे उद्देश्यों को पूरा करने का सबसे बड़ा आधार है जिससे एक व्यक्ति के जीवन चक्र में किये हुए कर्म निर्धारित होते है कलम में वह ताकत होती है जो बड़े -बड़े लोगों भयभीत कर देती है आज भले ही हम डिजिटल दुनिया में जी रहे है लेकिन कलम का महत्व आज भी है क्योकि कलम एक मामूली चीज नहीं बल्कि एक उद्देश्य है एक गणनाकार है जो हमारे जीवन को गणने का कार्य करती है और हमें हमारे उद्देश्यों से रूबरू करवाती है जिससे हमारा जीवन बदल जाता है। कलम जीवन में हर तरह की रचना करता है लिखने वाला जो भी अच्छा बुरा लिखता है कलम हर चीज की सारथी होती है। 


कलम एक लेखक की सबसे बड़ी उपलब्धि होती है जिससे एक लेखक जीवन में देश और समाज के बड़े-बड़े उद्देश्यों को कलम के जरिये जन्म देता है और उन्हें पूरा करने का अर्थ भी समझता है। लेखक वाक्यों को ऐसे फ़िरोता है जिससे लोगो को अपना उद्देश्य समझ में आ सकें कलम हमारे लिए एक वरदान है हमें सभ्य और सफल बनाने के लिए जिससे हम अपना भाग्य बदलते है। हमारे देश में अपने अधिकारों को पाने के लिए और उसे अपने जीवन का उद्देश्य बनाने के लिए हमेशा कलम ने अपना योगदान दिया है। एक लेखक अपने समाज को और देश को अपने शब्दों के जरिये से बुराइयों के खिलाफ खड़ा करता है। लेखक का सबसे बड़ा हथियार कलम होता है जिससे इतिहास बनता है क्योकि कलम रचनात्मक होती है जो हर चीज की रचना करने के बारे में सक्षम होती है। लेखक अपने लेख से दुनिया को बदलने की ताकत रखता है। 


उपसंहार / Epilogue


कलम हमारे जीवन का आधार होती है जो हमारा पथ प्रदर्शित करती है। कलम एक लेखक की सारथी होती है जो लेखक को लेख लिखने में मदद करती है। कलम हमेशा से समाज और देश के कल्याण के लिए अपना कर्तव्य पूरा करती है जिससे समाज में बदलाव आता है। कलम लेखक का सबसे बड़ा हथियार होती है जो शब्दों के मोती ऐसे फ़िरोता है जिससे समाज का नजरिया बदल जाता है। कलम जो भी लिखती है वह इतिहास बनता है। कलम से एक व्यक्ति का जीवन बदल जाता है और वह अपना और समाज के लिए कार्य करता है। कलम जीवन में तीर-तलवार से भी ज्यादा ताकतवर होती है क्योकि तीर-तलवार से प्राणी का जीवन खत्म होता है और कलम से व्यक्ति का जीवन सफल होता है। कलम समाज के विकास में अहम भूमिका निभाती है वह समाज को जागरूक करती है और लोगो को आगे बढ़ने का हौसला प्रदान करती है। 



https://hamarizindagi369.blogspot.com/



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें