शनिवार, 15 अप्रैल 2023

प्रयास ही जीवन है / effort is life

यदि आप कुछ नहीं करते है ,तो इसे जीवन में लगातार करें / If you do nothing, do it consistently in life.



प्रस्तावना / Preface



प्रयास हमारी सफलता का कारण है। हमारा प्रयास कठिनाइयों से भरा होता है क्योंकि कठिनाइयां ही हमें हर एक चीज का महत्व समझाती है। किसी भी प्रयास में असफल होना हमारी नैतिकता को दर्शाती है जो कहि ना कहि हमारे इरादों को मजबूत बनाता है क्योंकि प्रयास ही जीवन है जो हमारे जीवन के संघर्ष को दिखाता है जिससे हम कर्मपूर्ण व्यक्ति बनते है। प्रयास हमें यह दिखाता है कि हम किसी चीज के प्रति कितने गंभीर है। किसी कार्य के प्रति किया हुआ प्रयास हमारे अनुभव और कार्यकुशलता को दिखाता है जो हमें बार -बार प्रयास करने से प्राप्त होता है। जब हम किसी कार्य को करते है जिसमे हमें बहुत जोखिम उठाना पड़ता है मगर उसमें मिली सफलता हमें नेतृत्व करने का मौका देती है और अगर असफल हुए तो हम मार्गदर्शन का काम करते है।







प्रयास ही जीवन है / effort is life



प्रयास ही जीवन है क्योंकि हमारा प्रयास हमें किसी भी चीज का अभ्यास करने के लिए प्रेरित करता है और अभ्यास हमारे कार्य के प्रयास को फलीभूत करता है  क्योंकि जब हम किसी भी चीज को प्रयास समझ कर निमियत अभ्यास करते है तो वह प्रयास हमें उस चीज में निपुण बनाता है। प्रयास किसी भी चीज का हो सकता है क्योंकि हमें जीने के लिए हर चीज में प्रयास करना पड़ता है जैसे -जब कोई बच्चा पैदा होता है तो वह जोर -जोर से रोने का प्रयास कर अपने होने का एहसास कराता है ,जब कोई बच्चा पहली बार स्कूल जाता है सब से घुलने -मिलने का प्रयास करता है ,जब एक बच्चा पढ़ाई शुरू करता है तब वह लिखने -पड़ने का प्रयास करता है और वही बच्चा जैसे -जैसे बड़ा होता जाता है तो वह दुनिया को इस तरह से जानने -समझने का प्रयास करता है जैसे कोई भटका हुआ राही अपनी मंजिल तलाश कर रहा हो। यह जिबनचक्र का वह प्रयास है जो सभी प्राणीजाति को करना पड़ता है 



प्रयास मतलब कठिनाइयों को हल करना जो हर वक्त हमारे साथ एक परक्षाई की तरह होती है मगर जो व्यक्ति अपनी कठिनाइयों को समझकर उनका हल निकालते है प्रयास उन्ही के सफल होते है जैसे हम किसी अजनबी शहर में गए और किसी का पता लगाने के लिए जब हम प्रयास करते है और हम उस जगह का पता लगते है तो हमारा प्रयास सफल होता है। कभी ना कभी हमारे सामना उस समय से होता है जब हमें लगता है की हमारे प्रयास असफल हो रहें है लेकिन अगर हम अपने पिछले समय पर जोर डाले तो हमारा अनुभव उस काम के प्रयास पर हमारी मदद करता है जिसे हम भुला देते है। प्रयास कोई चीज नहीं है प्रयास एक समाधान है उस समस्या का जिसका हल निकालने के लिए हम प्रयास करते है। हमें प्रयास को सफल करने के लिए भी प्रयास करना पड़ता है क्योंकि प्रयास ही है जो जीवन की हर समस्या का समाधान करने में हमारी मदद करता है। 



आज व्यक्ति सबसे ज्यादा प्रकृति और उसके द्वारा दिए गए पानी ,पेड़ -पौधे ,नदियाँ ,पहाड़ और प्राकृतिक सुन्दरता आदि को हानि पहुंचा रहा है लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है कि सभी लोग ऐसा कर रहें है बहुत से लोग आज भी प्रकृति को बचाने का प्रयास कर रहें है जो कि उन लोगों का एक अभूतपूर्ण प्रयास है लेकिन यह सिर्फ कुछ लोगों की जिम्मेदारी नहीं है बल्कि सभी की है क्योंकि हमारे एक प्रयास से हमारे जंगल पहले की तरह हरे -भरे हो सकतें है जो हमें शुद्ध वातावरण देते है ,हम अपनी नदियों को शुद्ध करके उसके पानी को पीने योग्य बना सकतें है जो शहर और कारखानों के गंदे पानी से अशुद्ध हो गयी है। प्रयास जीवन में हमेशा सफल होते है बस उस प्रयास के प्रति हमारी अपेक्षा प्रबल होनी चाहिए। हमारा प्रयास हमारे कर्मक्षेत्र का हिस्सा है जो हमेशा हर जगह पर हमारा सहयोगी होता है। 


प्रयास करने के तरिके / ways to try



वैसे तो हर व्यक्ति अपने -अपने तरिके से अपने जीवन में प्रयास करता है और सफल होता है लेकिन अगर हम किसी भी चीज को एक तरिके से करें तो उसका परिणाम और भी ज्यादा बेहतर होता है क्योंकि तरिके हमारे विचारों को स्थिर करते है। हमारे जीवन में बहुत सी चीजें होती है जिनसे हमारा जीवन सुन्दर बनता है लेकिन वह सभी चीजें बहुत प्रयास करने के बाद हमारे जीवन का हिस्सा बन पाती है जैसे -शिक्षा हमें बचपन से शिक्षा के प्रति बहुत मेहनत करनी पड़ती है क्योंकि हमारी शिक्षा पड़ना और लिखना दोनों पर आधारित होती है इसलिए हमें दोनों के प्रति प्रयास करना होता है क्योंकि शिक्षा एक ऐसी चीज है जो हमारे जीवन को बेहतर बनाने में मदद करती है। शिक्षा के जरिये से हम प्रयास करते है की हम दुनिया में अपनी अलग पहचान बना सकें हमारा प्रयास हमें नेतृत्व करने वाला बना सकें। 



जीवन में अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए व्यक्ति को काम करना पड़ता है जिसके लिए व्यक्ति को बहुत से प्रयास करने होते है तभी वह परिवार का पालन -पोषण कर पाता है लेकिन कोई भी कार्य बिना प्रयास के सफल नहीं होते है इसलिए हमें अपने प्रयास को सफल बनाने के लिए किसी भी कार्य को करने से पहले सही तरिके से योजना बनानी चाहिए ताकि उसमे आने वाली कठिनाई को हम अपने प्रयास से दूर कर सकें ऐसे समय में हमारे मश्तिष्क का स्थिर होना बहुत जरूरी होता है क्योंकि तभी हम अपने विचार को सकारात्मक बना सकतें है जिससे हमारे प्रयास फलीभूत होगें इसलिए कार्य कोई भी हो लेकिन योजनापूर्ण होना चाहिए ताकि हमारा प्रयास सफलतापूर्ण बन सकें। जीवन जीने के लिए भोजन का महत्व बहुत अधिक होता है इसलिए स्वादिष्ट भोजन बनाने का प्रयास करते है लेकिन भोजन स्वादिष्ट ना हो तो हमारा प्रयास असफल हो जाता है इसलिए हम हर रोज अच्छा भोजन बनाने का प्रयास करते है क्योंकि बिना भोजन जीवन नहीं हो सकता है 



हम अपने शरीर को निरोगी रखने के लिए योग का अभ्यास करते है जिसके लिए हमें बहुत प्रयास करना पड़ता है तभी हम योग का अनुभव प्राप्त कर पाते है जिससे योग हमारी दिनचर्या का हिस्सा बन जाता है और हम उसमें पारन्गत होते जाते है और ऐसे ही हमारे प्रयास सफल होते है। योग करने का प्रयास हमारे मन -मश्तिष्क को स्थिर बनाता है जो हमें जीवन को आसान बनाने में मददगार बनता है। हमारे जीवन में ऐसी बहुत सी चीजे है जिनके लिए हमें बहुत प्रयास करना होता है जिनसे हमारा जीवन सुखद होता है जैसे एक घर बनाने का प्रयास करना ,परिवार का जीवन सुखमय बनाने का प्रयास ,समाज को सही दिशा देने का प्रयास ,प्राकृतिक संसाधनों को संरक्षित करने का प्रयास और आने वाली पीढ़ी को अपने संस्कारों को सुसज्जित करने का प्रयास आदि प्रयास हमें अपने जीवन में करने पड़ते है। 


उपसंहार / Epilogue


प्रयास मतलब उन कठिनाइयों को दूर करने और उन्हें समझने का प्रयास करना जो हमारे जीवन में महत्व रखती है क्योंकि प्रयास ही जीवन है। प्रयास ही हमारी मूलभूत आवश्कताएँ को पूरा कर सकता है जैसे खाना ,कपड़ा ,घर ,पैसा ,शिक्षा ,योगा ,चिकित्सा और परिवार आदि जिनके लिए हम सभी को प्रयास करना पड़ता है क्योंकि इस सब के बिना हमारा जीवन सम्भव नहीं है इसलिए प्रयास हमारे जीवन का अहम हिस्सा है जो जीवन की सबसे बड़ी सच्चाई है जन्म से लेकर मृत्यु तक हमे हर चीज में प्रयास करना पड़ता है तभी हमारा जीवन सफल होता है। हमारी सफलता का सबसे बड़ा कारण हमारा प्रयास होता है क्योंकि प्रयास हमे हमारी कठिनाइयों से लड़ना सिखाता है। 










कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें